LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

मंगलवार, 26 जनवरी 2010

दिल्ली ब्लोग्गर बैठक (7 फ़रवरी 2010 को )


अब बात कुछ अलग , यानि अगले ब्लोग्गर बैठक की ,वही विरोधाभास की , जी हां आप कहेंगे अभीतो ऊपर कहा है कि ब्लोग्गिंग में रफ़्तार को कुछ कम किया जाएगा और अब नए ब्लोग्गर्स बैठकीकी घोषणा भी हो रही है मगर क्या करें जी , पिछले बरस के वादे को कितना टाला जाए , ये तो टलभी जाता मगर अब जबकि राज भाटिया भाई साहब का आने का कार्यक्रम सुनिश्चित हो चुका है तोफ़िर देर किस बात की लीजीए नोट कीजीए

अगली दिल्ली ब्लोग्गर बैठक दिनांक 7 फ़रवरी 2010 को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर /शक्करपुर केमधुबन चौक पर स्थित जीजीएस कैफ़े एंड रेस्टोरेंट में , समय दिन के 11 बजे से शाम के 4 बजे तक

पहले ही कह चुका हूं को कोई एजेंडा नहीं , झंडा नहीं सिर्फ़ मुलाकात और बात होगी फ़िर भी जिन्हेंलगता है कि विषय हो तो बेहतर होगा वे अपने विचार , ब्लोग्गिंग में आने , ब्लोग्गिंग की मुश्किलें , मीडिया और ब्लोग्गिंग आदि विषयों पर हमसे बांट सकते हैं सुना पढा कि अपने मित्र लोग माईकजी को देखते ही घिघिया जाते हैं , सो इसका भी पक्का इंतजाम है ..........यानि कोई माईक शाईकनहीं अपने अपने सुर ताल , अपना अपना राग खुद ही गाईये हम उसी हिसाब से आनंद लेंगे ।जिनलोगों को ये लगता है कि ब्लोग्गर्स बैठक सिर्फ़ गुटबंदी के लिए होती है और जिन्हें ये आशंका हो रहीहै कि कहीं परिवार में होने वाली खींचतान और उठापटक ब्लोग्गिंग में भी शुरू हो जाए .....उनकेलिए सिर्फ़ इतना कि ..आप देखिएगा ...परिवार में सिर्फ़ खींचतान ही नहीं प्यार भी होता है , स्नेह भीहोता है , एक दूसरे पर विश्वास भी होता है ......क्यों आप देखेंगे ?

मेरा पूरा प्रयास है कि इस ब्लोगगर्स बैठक में हमारी महिला ब्लोग्गर्स भी भागीदारी करें और अपनाविचार रखें मुझे खुशी है कि मुझे इस दिशा में उनसे सकारात्मक जवाब मिला है कौन कौन रहेगा , कौन कौन आएगा इसकी जानकारी समय आने पर दी जाएगी

चलते चलते एक छोटी सी झलक दिखाता चलूं कि कौन कौन पधार सकते हैं

लखनऊ से : श्री महफ़ूज़ अली जी और रविंद्र प्रभात जी

राजस्थान से : श्री दिनेश राय द्विवेदी जी

जर्मनी से : श्री राज भाटिया जी

छत्तीसगढ से : श्री बी एस पाबला जी , ललित शर्मा जी , और कुछ और ब्लोग्गर मित्र गण

दिल्ली से : श्री अविनाश वाचस्पति जी, श्री खुशदीप सहगल जी ,कार्टूनिस्ट इरफ़ान जी , संभवत: डा. टी एस दराल जी , भाई विनीत उत्पल जी ,भाई मिथिलेश दूबे और हिंदी साहित्य मंच से जुडे नीशूतिवारी, श्री राजीव तनेजा जी, श्री नीरज जाट जी ,श्री प्रवीण पथिक , श्री आशीष अंशु, श्री मोईनशम्सी, श्री एम वर्मा, श्री पवन कुमार, श्री सतेन्द्र जी और भी बहुत से ब्लोग्गर मित्र जिन्होंने अपनीउपस्थिति दर्ज़ कराने का वादा किया है ।तो मिलते हैं फ़िर ......................

9 टिप्‍पणियां:

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

pawla ji se is baare me kafi din pahale baat hui thee . puri koshish karunga delhi aane kee

Mithilesh dubey ने कहा…

अजय भईया आपका प्रयास शराहनीय है, आप बिल्कुल भी चिंता ना करिए कि लोग कहेंगे, क्योंकि उनका तो काम ही है कहना ।

दीपक 'मशाल' ने कहा…

bas dil pe hath rakh ke kahiye ki all is well o bhaia all is well
Jai Hind...

डॉ महेश सिन्हा ने कहा…

देखिये कहीं लोग इसे भी प्रायोजित न करार दें :)

Udan Tashtari ने कहा…

शुभकामनाएँ..हम तो फोटू और रिपोर्ट का इन्तजार करेंगे.

Sanjeet Tripathi ने कहा…

shubhkamnayein

Taarkeshwar Giri ने कहा…

झा जी हमारा भी तो नाम डालिए न ब्लोगर मीट मैं, आखिर हम भी तो जाने कैसे कैसे होती है ये मीटिंग,
ईमेल : tkgiri1@gmail.com

Crazy Codes ने कहा…

ajay jee, aise ayojanon par humien v aamantrit karein... abhi haal hi raipur ke blooger meet me gaya tha... aise meet hote rahne chahiye aur sarthak kadam v uthne chahiye na ki sirf aupcharik baat-chit... agar bloggers chahe to samaj ko badalne mein badi bhumilka nibha sakte hai...

विनीत कुमार ने कहा…

वादा तो हमने किया था लेकिन आप शायद भूल गए। अब मुद्दा ये है कि हम अपना वादा न भूलें। बाकियों की तरह मैं भी कोई एजेंड़ा लेकर नहीं आउंगा लेकिन झाजी जितनी देर बैठेगें,उतनी देर तक चाट-चखना औऱ ब्लैक कॉफी को एजेंड के बाहर ही मान ले तो अच्छा है।..