LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

सोमवार, 25 जनवरी 2010

छत्तीसगढ़ के ब्लॉगर हिन्दी ब्लॉग जगत के विकास के लिए एकजुट





छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से आये व एक अतिथि अभिषेक की उपस्तिथि में यह सम्मेलन प्रारंभ हुआ
छत्तीसगढ़ ब्लॉगर मीट का आरम्भ प्रेस क्लब के सचिव गोकुल सोनी जी ने सभी उपस्थित ब्लागरों का स्वागत करते हुए किया . उन्होंने ब्लॉग जगत को आने वाले दिनों में एक सशक्त विचारधारा के मंच के रूप में परिभाषित किया .



अनिल पुसदकर अध्यक्ष प्रेस क्लब ने इस आयोजन पर प्रश्न चिन्ह लगाने वालों से सीधा सवाल किया कि यह आयोजन उनके द्वारा प्रस्तावित नहीं था बल्कि राजकुमार और ललित के द्वारा आव्हान किया गए और पिछले सप्ताह स्थगित आयोजन का ही स्वरुप है. कुछ विघ्न संतोषियों और कुछ अपने स्वार्थों को ढहते हुए देखने वाले लोगों ने रायपुर में ये अफवाह फैलाई थी कि यह आयोजन शासन  के कुछ लोगों द्वारा प्रायोजित है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की छवि राज्य के बाहर दूषित करने वालों को चेताया कि बहुत हो गया , अब हम सब सामूहिक  रूप से व बिना किसी  भेदभाव के, निष्पक्ष रहते हुए इस कार्य को एक सामूहिक  ब्लॉग के माध्यम से क्रियान्वयित  करेंगे . इसका सभी लोगों ने स्वागत किया .
सभी ब्लोगरों ने एक बाद एक अपने विचार प्रकट किये .
जो विचार सामने निकल कर आये वे इस प्रकार हैं .

१. एक सामूहिक ब्लॉग जो प्रदेश की सही पहचान विश्व के सामने रखेगा , यह एक बहुआयामी मंच होगा .
२. नए ब्लोगरों को प्रोत्साहित करना .
३. एक कार्यशाला का आयोजन जिसमे विशषज्ञों द्वारा ब्लॉग के विभिन्न आयामों से लोगों का परिचय कराना .
४. अखिल भारतीय हिंदी ब्लोगर सम्मेलन का आयोजन
५. कुछ लोगों द्वारा एक डोमेन को रजिस्टर कराये जाने के बारे में जो भ्रांतियां व व्यवहार किया जा रहा है उसका समग्र रूप  से विरोध और इस विवाद को सदभावनापुर्वक निराकरण करने का प्रयास .
















प्रेस क्लब में कार्यक्रम संपन्न होने पर कुछ लोगों ने विदा ली  और १० लोगों ने भोजन स्थल जो कि शहर के थोडा बाहर एक शांत स्थल में स्तिथ  है प्रस्थान किया .यहाँ अनिल के  मित्र मंडल ने सबका आत्मीयता से स्वागत किया . चखना और भोजन के बीच हंसी मजाक और ब्लॉग जगत के बारे में बाते होती रहीं .
इस बीच पाबला जी ने बारी बारी से अजय झा से सबकी बात करवाई . उन्होंने मार्च अप्रैल में रायपुर आने का वादा किया.पांचवा खम्बा के बारे में उन्होंने कुछ सुझाव दिया तो मैंने उन्हें ही इसे क्रियान्वित करने के लिया कहा . इसे आप आने वाले समय में देखेंगे . भोजन के बाद सबने शीघ्र  फिर मिलने के उल्लास के साथ विदा ली.

चित्र और भी हैं , ये चित्र रैनडम रूप से लगाये गए हैं . कैमरा संचालन के लिए अभिषेक का धन्यवाद
 

16 टिप्‍पणियां:

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

बहुत ही बढिया रिपोर्टिंग डॉक्टर साहब, आपने काफ़ी कु्छ खुलासा कर दिया। आभार

Crazy Codes ने कहा…

umda riporting sir... doctory chhor kar aap journalist ban sakte hai ;)

36solutions ने कहा…

बल्ले बल्ले जी, हमे आप सब से नही मिल पाने का दुख है किंतु इससे बडी आत्मसंतुष्टि है कि हमारे मन मे छत्तीसगढिया ब्लागरो की एकजुटता का स्वप्न इस मिलन समारोह मे पूर्ण हो गया. हमने हमर छत्तीसगढ ब्लाग को एग्रीगेटर के रुप मे इसी उद्देश्य से आरम्भ किया था और खोज खोज के स्थानीय ब्लोगरो को इसमे एड किया था, खैर इसे रेखंकित करने की अब कोई आवश्यकता नही है क्योकि हम अब सब एक दुसरे से मिल चुके है और अब हम एक है.

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

मन को भाई। एक दूसरे से मिल चुके हो तो तीसरा लाईन में है। किसी दिन यूं ही पहुंच जाऊंगा वहां पर। मन को बहुत मुश्किल से काबू में कर रखा है।

समय चक्र ने कहा…

ब्लागिंग के सुखद उज्जवल की और संकेत करती बढ़िया रपट .....

Udan Tashtari ने कहा…

आभार गोष्टी की इस रिपोर्ट एवं तस्वीरों का.


गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.

निर्मला कपिला ने कहा…

बहुत अच्छी खबर तस्वीरों के साथ धन्यवाद्

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

ब्लागर सम्मेलन में हुए विचार विमर्श की तफलील होती तो और अच्छा लगता। अच्छी रिपोर्ट!

कडुवासच ने कहा…

... प्रभावशाली व प्रसंशनीय अभिव्यक्ति!!!!

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत अच्छी लगी आप की यह रिपोर्ट.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

दीपक 'मशाल' ने कहा…

doctor sahab sundar report banane aur padhane ke liye shukriya...
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें....
जय हिंद... जय बुंदेलखंड...

राजकुमार ग्वालानी ने कहा…

सिंहा जी,
आपने बिलकुल ही एक डॉक्टर की तरह ब्लाग जगत के सारे ब्लाग फिवर में जकड़े मरीजों को एकत्रित करके उनको सबके सामने कर दिया है। इतने सुंदर चित्रों को एक साथ देकर कमाल किया है, आभार।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

सारी फोटो जैसे दूरदर्शन के कैमरामैन से खिंचवाई है ! एक ही एंगल ! :-) उम्दा रिपोर्ट के लिए आभार.

बेनामी ने कहा…

बहुत बढ़िया तात्कालिक विवरण

@ अविनाश जी,

मन को बेकाबू हो जाने दीजिए :-)

बी एस पाबला

Anil Pusadkar ने कहा…

बढिया रिपोर्ट्।

Sanjeet Tripathi ने कहा…

lo kallo baat ji, chakhna to ham chakh hi nai paaye afsos ;)