LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

शुक्रवार, 29 जनवरी 2010

लखनऊ की पहली औपचारिक चिट्ठाकार भिड़ण्त में आप सादर आमंत्रित हैं।

 ये मैं नहीं कह रहा ज़ाकिर अली रजनीश का स्नेह निमंत्रण है 

ये बैठका गोखले मार्ग स्थित एन0बी0आर0आई0 के गेस्ट हाउस में प्रस्तावित है और उसकी तारीख है 30 जनवरी। समय रखा गया है, शाम के 06 बजे का

मंगलवार, 26 जनवरी 2010

दिल्ली ब्लोग्गर बैठक (7 फ़रवरी 2010 को )


अब बात कुछ अलग , यानि अगले ब्लोग्गर बैठक की ,वही विरोधाभास की , जी हां आप कहेंगे अभीतो ऊपर कहा है कि ब्लोग्गिंग में रफ़्तार को कुछ कम किया जाएगा और अब नए ब्लोग्गर्स बैठकीकी घोषणा भी हो रही है मगर क्या करें जी , पिछले बरस के वादे को कितना टाला जाए , ये तो टलभी जाता मगर अब जबकि राज भाटिया भाई साहब का आने का कार्यक्रम सुनिश्चित हो चुका है तोफ़िर देर किस बात की लीजीए नोट कीजीए

अगली दिल्ली ब्लोग्गर बैठक दिनांक 7 फ़रवरी 2010 को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर /शक्करपुर केमधुबन चौक पर स्थित जीजीएस कैफ़े एंड रेस्टोरेंट में , समय दिन के 11 बजे से शाम के 4 बजे तक

पहले ही कह चुका हूं को कोई एजेंडा नहीं , झंडा नहीं सिर्फ़ मुलाकात और बात होगी फ़िर भी जिन्हेंलगता है कि विषय हो तो बेहतर होगा वे अपने विचार , ब्लोग्गिंग में आने , ब्लोग्गिंग की मुश्किलें , मीडिया और ब्लोग्गिंग आदि विषयों पर हमसे बांट सकते हैं सुना पढा कि अपने मित्र लोग माईकजी को देखते ही घिघिया जाते हैं , सो इसका भी पक्का इंतजाम है ..........यानि कोई माईक शाईकनहीं अपने अपने सुर ताल , अपना अपना राग खुद ही गाईये हम उसी हिसाब से आनंद लेंगे ।जिनलोगों को ये लगता है कि ब्लोग्गर्स बैठक सिर्फ़ गुटबंदी के लिए होती है और जिन्हें ये आशंका हो रहीहै कि कहीं परिवार में होने वाली खींचतान और उठापटक ब्लोग्गिंग में भी शुरू हो जाए .....उनकेलिए सिर्फ़ इतना कि ..आप देखिएगा ...परिवार में सिर्फ़ खींचतान ही नहीं प्यार भी होता है , स्नेह भीहोता है , एक दूसरे पर विश्वास भी होता है ......क्यों आप देखेंगे ?

मेरा पूरा प्रयास है कि इस ब्लोगगर्स बैठक में हमारी महिला ब्लोग्गर्स भी भागीदारी करें और अपनाविचार रखें मुझे खुशी है कि मुझे इस दिशा में उनसे सकारात्मक जवाब मिला है कौन कौन रहेगा , कौन कौन आएगा इसकी जानकारी समय आने पर दी जाएगी

चलते चलते एक छोटी सी झलक दिखाता चलूं कि कौन कौन पधार सकते हैं

लखनऊ से : श्री महफ़ूज़ अली जी और रविंद्र प्रभात जी

राजस्थान से : श्री दिनेश राय द्विवेदी जी

जर्मनी से : श्री राज भाटिया जी

छत्तीसगढ से : श्री बी एस पाबला जी , ललित शर्मा जी , और कुछ और ब्लोग्गर मित्र गण

दिल्ली से : श्री अविनाश वाचस्पति जी, श्री खुशदीप सहगल जी ,कार्टूनिस्ट इरफ़ान जी , संभवत: डा. टी एस दराल जी , भाई विनीत उत्पल जी ,भाई मिथिलेश दूबे और हिंदी साहित्य मंच से जुडे नीशूतिवारी, श्री राजीव तनेजा जी, श्री नीरज जाट जी ,श्री प्रवीण पथिक , श्री आशीष अंशु, श्री मोईनशम्सी, श्री एम वर्मा, श्री पवन कुमार, श्री सतेन्द्र जी और भी बहुत से ब्लोग्गर मित्र जिन्होंने अपनीउपस्थिति दर्ज़ कराने का वादा किया है ।तो मिलते हैं फ़िर ......................

सोमवार, 25 जनवरी 2010

छत्तीसगढ़ के ब्लॉगर हिन्दी ब्लॉग जगत के विकास के लिए एकजुट





छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से आये व एक अतिथि अभिषेक की उपस्तिथि में यह सम्मेलन प्रारंभ हुआ
छत्तीसगढ़ ब्लॉगर मीट का आरम्भ प्रेस क्लब के सचिव गोकुल सोनी जी ने सभी उपस्थित ब्लागरों का स्वागत करते हुए किया . उन्होंने ब्लॉग जगत को आने वाले दिनों में एक सशक्त विचारधारा के मंच के रूप में परिभाषित किया .



अनिल पुसदकर अध्यक्ष प्रेस क्लब ने इस आयोजन पर प्रश्न चिन्ह लगाने वालों से सीधा सवाल किया कि यह आयोजन उनके द्वारा प्रस्तावित नहीं था बल्कि राजकुमार और ललित के द्वारा आव्हान किया गए और पिछले सप्ताह स्थगित आयोजन का ही स्वरुप है. कुछ विघ्न संतोषियों और कुछ अपने स्वार्थों को ढहते हुए देखने वाले लोगों ने रायपुर में ये अफवाह फैलाई थी कि यह आयोजन शासन  के कुछ लोगों द्वारा प्रायोजित है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की छवि राज्य के बाहर दूषित करने वालों को चेताया कि बहुत हो गया , अब हम सब सामूहिक  रूप से व बिना किसी  भेदभाव के, निष्पक्ष रहते हुए इस कार्य को एक सामूहिक  ब्लॉग के माध्यम से क्रियान्वयित  करेंगे . इसका सभी लोगों ने स्वागत किया .
सभी ब्लोगरों ने एक बाद एक अपने विचार प्रकट किये .
जो विचार सामने निकल कर आये वे इस प्रकार हैं .

१. एक सामूहिक ब्लॉग जो प्रदेश की सही पहचान विश्व के सामने रखेगा , यह एक बहुआयामी मंच होगा .
२. नए ब्लोगरों को प्रोत्साहित करना .
३. एक कार्यशाला का आयोजन जिसमे विशषज्ञों द्वारा ब्लॉग के विभिन्न आयामों से लोगों का परिचय कराना .
४. अखिल भारतीय हिंदी ब्लोगर सम्मेलन का आयोजन
५. कुछ लोगों द्वारा एक डोमेन को रजिस्टर कराये जाने के बारे में जो भ्रांतियां व व्यवहार किया जा रहा है उसका समग्र रूप  से विरोध और इस विवाद को सदभावनापुर्वक निराकरण करने का प्रयास .
















प्रेस क्लब में कार्यक्रम संपन्न होने पर कुछ लोगों ने विदा ली  और १० लोगों ने भोजन स्थल जो कि शहर के थोडा बाहर एक शांत स्थल में स्तिथ  है प्रस्थान किया .यहाँ अनिल के  मित्र मंडल ने सबका आत्मीयता से स्वागत किया . चखना और भोजन के बीच हंसी मजाक और ब्लॉग जगत के बारे में बाते होती रहीं .
इस बीच पाबला जी ने बारी बारी से अजय झा से सबकी बात करवाई . उन्होंने मार्च अप्रैल में रायपुर आने का वादा किया.पांचवा खम्बा के बारे में उन्होंने कुछ सुझाव दिया तो मैंने उन्हें ही इसे क्रियान्वित करने के लिया कहा . इसे आप आने वाले समय में देखेंगे . भोजन के बाद सबने शीघ्र  फिर मिलने के उल्लास के साथ विदा ली.

चित्र और भी हैं , ये चित्र रैनडम रूप से लगाये गए हैं . कैमरा संचालन के लिए अभिषेक का धन्यवाद
 

छत्तीसगढ़ ब्लॉगर मीट विभिन्न नजरो से


रायपुर ब्लोगर सम्मलेन की पहली रिपोर्ट - युवा नवीन की लेखनी से

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------





छतीसगढ़ ब्लॉगर मीट सम्पन्न- मेरी एक लाइन 

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



छत्तीसगढ़ के रखवालों की खड़ी हो गई है फौज-देंगे गलत लिखने वालों को जवाब का डोज- राजकुमार ग्वालानी अपने अंदाज में


अतिथि की कलम से - रायपुर प्रेस क्लब में ब्लोगर  मीट 

छतीसगढ़ ब्लॉगर मीट सम्पन्न

प्रिय

छतीसगढ़ ब्लॉगर मिलन सम्पन्न .विस्तृत वर्णन एवं चित्रों के लिए प्रतीक्षा करें

शुक्रवार, 22 जनवरी 2010

रायपुर ब्लॉग बैठकी रविवार 24 जनवरी को

कल अनिल से मुलाक़ात हुई तो उसने बताया की पाबला जी से बात हुई है और बैठक का समय 3 बजे रखा गया है .
प्रारम्भिक बैठक प्रैस क्लब में होगी और उसके बाद भोजन के लिए प्रस्थान . इस दौरान भी विमर्श चलता रहेगा .

अनिल इस बैठक का अजेंडा बना रहे हैं. अगर आपके कोई सुझाव हैं तो अनिल से संपर्क करें .

अन्य ब्लॉगर बंधुओं को भी सूचित करें . इसे अपना ही आयोजन समझ कर उत्साहपूर्वक शामिल हों.

पूर्व  सूचना दें तो व्यवस्था करने में आसानी होगी

मेरे मोबाइल पर सूचना दें  : 9893098332 .

विवेक रस्तोगी जी(कल्पतरू वाले) चेन्नई में

विवेक रस्तोगी जी(कल्पतरू वाले) चेन्नई में हैं.. देखिये, उनसे मिलना कब होता है.. अभी कुछ दिनों तक हैं, पर अभी व्यस्तता कुछ अधिक है उनकी.. :)

रविवार, 17 जनवरी 2010

आप देश के 40000 बच्चों की मदद कर सकते हैं

यह एक अद्वितीय अवसर है , अपने ब्लॉग के माध्यम से हजारों की मदद का  अवसर है. हाँ, अपनी  मेज पर बैठे और एक ब्लॉग पोस्ट लिख 40,000 युवा भारतीयों को शिक्षित करने में  मदद कर सकते  है!

भारत के सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय गैर सरकारी संगठनों में से एक, GiveIndia Facebook पर एक प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है.अमेरिकी 1 करोड़ डॉलर का  अनुदान. उस  विजेता गैर सरकारी संगठन को मिलेगा जो  कि  Facebook उपयोगकर्ताओं से सबसे अधिक संख्या में वोट प्राप्त करेगा 1 करोड़ डॉलर का इनाम  स्कूल में एक वर्ष के लिए भारत भर में 40,000 बच्चों को शिक्षा प्रदान करेगा ! 



प्रतियोगिता में मतदान  एक सप्ताह के लिए है ही, शुक्रवार 15 जनवरी - शुक्रवार, जनवरी 22, 2010. हम अगले 5 दिनों में एक फर्क कर सकते हैं.

 मतदान के लिए लिंक जहाँ प्रतिस्पर्धा का अधिक विवरण देख सकते है


 आप इस बारे में और अधिक प्रश्न हैं, तो कृपया giveindiachase@gmail.com को लिखें 


सादर,

IndiBlogger टीम और GiveIndia टीम

शनिवार, 16 जनवरी 2010

17 जनवरी वाली बैठक स्थगित , 7 फ़रवरी हो गया निश्चित

जैसा कि इस पोस्ट में बताया था कि साल की शुरूआत में ही दिल्ली ब्लोग्गर्स की एक नहीं बल्कि दो ब्लोग बैठकें आयोजित की जाएंगी , उसी अनुसार सबको सूचना भी दी जा रही थी । किंतु की कारणों से कल यानि १७ जनवरी की बैठक को स्थगित किया जा रहा है । मगर इसके साथ ही ७ फ़रवरी के दिन निश्चित कर दिया गया है , समय और स्थान भी जल्द ही सूचित किया जाएगा । तो तैयार हैं न बिना एजेंडे और झंडे की बैठक के लिए । और फ़िर अपने राज भाटिया जी से भी तो मिलना है न ....

रायपुर ब्लॉगर बैठकी की तारीख में परिवर्तन कृपया नोट करें

ब्लागर बैठ्की रायपुर अपरिहार्य कारणो से स्थगित हो गयी है।

अब यह बैठकी पुन: 24 जनवरी को होगी

स्थान-प्रेस क्लब-रायपुर
दिन-रविवार
समये 1 बजे
दिनांक-24/01/2010
 

रायपुर की ब्लॉग बैठकी कल रविवार 17 जनवरी को

प्रियवर

सूचनार्थ निवेदन है की बहुप्रतीक्षित रायपुर में छत्तीसगढ़ के ब्लोगरों की बैठकी (और भी अन्य ब्लॉगर, जो आ सकें)में  सबका स्वागत है .
स्थान : प्रेस  क्लब , रायपुर
समय : दोपहर 1.45 से . 17 जनवरी , 2010

सौजन्य सूचना प्राप्त हुई ललित शर्मा से

गुरुवार, 14 जनवरी 2010

रायपुर में छुपे तीन ब्लॉगर पकड़ाये

एक ईमेल मिलता है मुझे
भेजने वाले का नाम अभिषेक  प्रसाद , रहें वाले बिहार के अभी हाल मुकाम रायपुर
पहले मेरे ब्लॉग की तारीफ  की जाती है और फिर मिलने की इच्छा जाहिर की जाती है
साथ ही यह सूचना  मिलती है उनका एक गिरोह है जिसमे उनकी दीदी प्रज्ञा और जीजा राजीव भी शामिल हैं
डरते डरते संपर्क करते हैं न जाने क्या माजरा है ?
सामने से एक युवक की आवाज , सर अगर आप अपना कुछ समय दे सकें तो प्रसन्नता होगी .
इनकार की जगह ही नहीं छोड़ी भाई ने :)
तो पहुँच ही गए इनके जीजा के डेरे में .
पहली मुलाक़ात लेकिन बातों को सिलसिला शुरू हुआ तो समय का पता ही नहीं चला .
बाद में लगा मैं इतना तो नहीं बोलता आज शायद मैं ही बोल रहा था .
राजीव ने बड़ी बढ़िया चाय बनाकर पिलायी .
चित्र में जैसे दिखते हैं उससे भी ज्यादा युवा है
ब्लॉग जगत, परिवार इत्यादि न जाने कितनी बातें हो गयी .
रविवार को ब्लॉगर मीट में फिर से मिलने का वादा कर विदा ली .

ये हूँ मैं...
ये रहे अभिषेक  उनका ब्लॉग "खामोशी ...बहुत कुछ कहती है"  
अपने बारे में इनका कहना है " कभी तमन्ना न की तारों को तोड़ लेने की मैं तो बस उड़ना चाहता हूँ आसमान में चाँद की चांदनी को समेटना मेरे वश का नही मैं तो बस डूबना चाहता हूँ रौशनी में कभी कोशिश न की सूरज से आँख मिलाने की मैं तो बस जलना चाहता हूँ दीपक की तरह मैं तो बस बसना चाहता हूँ तुम्हारे दिल में..."


मेरा फोटो


ये हैं राजीव 


[pp.jpg]

ये हैं प्रज्ञा इन का ब्लॉग  सीधी बात

रविवार, 10 जनवरी 2010

रायपुर में चिट्ठाकारों का मिलन अगले रविवार

अगले रविवार रायपुर में एक मिलन गोष्ठी की घोषणा राजतन्त्र में .

शनिवार, 9 जनवरी 2010

दिल्ली में ब्लॉगर्स मीट कल

जगह होगी : सीएसडीएस-सराय, 29, राजपुर रोड (सिविल लाइंस मेट्रो से पांच मिनट की पैदल यात्रा), दिल्ली- 110054
वक्‍त होगा : दोपहर दो बजे

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ravikant@sarai.net पर संपर्क करें।

नोट : सराय में भाषा, तकनीक और साहित्य के अंतर्संबंधों पर कार्यक्रम सुबह 11 बजे से ही शुरू हो जाएगा। आपलोगों में जिन किसी को इन विषयों में दिलचस्पी और समय है, वो 11 बजे भी आ सकते हैं



सौजन्य : http://taanabaana.blogspot.com/2010/01/blog-post_09.html गाहे-बगाहे 

मंगलवार, 5 जनवरी 2010

दीपक 'मशाल' के काव्य संग्रह "अनुभूतियाँ" का विमोचन कार्यक्रम संपन्न

ब्लॉग जगत में अपनी काव्य प्रतिभा से धक् जमाने वाले दीपक 'मशाल' की काव्य-कृति "अनुभूतियाँ" का आज विमोचन हुआ



सामाजिक संस्था दीपशिखा द्वारा सिटी सेन्टर उरई में आयोजित विचार गोष्ठी, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त झाँसी जे0 पी0 चौरसिया ने काव्य संग्रह ‘अनुभूतियाँ’ के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि "समाज के बदलते परिवेश में साहित्य में भी बदलाव आते रहे और साहित्य के इसी बदलते स्वरूप से विभिन्न कालों और धाराओं का प्रतिपादन होता रहा है। वर्तमान काव्य संग्रह ‘अनुभूतियाँ’ नई पीढ़ी को एक दिशा प्रदान करेगी।"

काव्य संग्रह ‘अनुभूतियाँ’ जनपद के कोंच के युवा साहित्यकार दीपक ‘मशाल’ की प्रथम कृति है।


युवा साहित्यकार वर्तमान में ग्रेट-ब्रिटेन में जैव-प्रौद्योगिकी विषय में अपने शोध कार्य को पूरा करने में लगे हैं। विज्ञान पृष्ठभूमि और बिलायती परिवेश के बाद भी दीपक का हिन्दी साहित्य प्रेम कम नहीं हुआ। वर्तमान में वे इण्टरनेट पर ब्लाग के माध्यम से लेखन कार्य में रत हैं।

======================

विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पर क्लिक करके बुन्देलखण्ड टुडे (ब्लॉग समाचार पत्रिका) पर पढ़ी जा सकती है

संबंधो की एक नयी दिशा चिट्ठाजगत

आज जबकि मनुष्य अपने बंधु बांधवों के लिए समय निकालने में हिचकता है या व्यस्तता का बहाना करता है , ब्लॉग जगत में एक निस्वार्थ मिलन की जो गंगा प्रावहित हो रही है वह बेमिसाल है . कल ही मैं चेन्नई, पुत्तपर्थी और बेंगलुरु प्रवास से वापस घर लौटा .
चेन्नई में PD याने प्रशांत से एक छोटी लेकिन प्रिय मुलाक़ात , इस यात्रा की एक यादगार है . ब्लॉग जगत में मुखर लेकिन वास्तविकता में एक सकुचाते हुए युवा से मिलना वाकई आनददायक रहा. शायद यह चित्र ही कुछ कह रहा है . आज के युग में एक युवा का चाय भी नहीं पीना अचंभित कर गया .


सोमवार, 4 जनवरी 2010

बेंगलुरु ब्लॉगर मीट

10 जनवरी को साय 4 बजे

स्थान : सीसीडी , बीटीएम 3rd स्टेज, 17th मेन, मोर फ़ूड कॉम्प्लेक्स के पास . alliance बिज़नस स्कूल सिटी कैम्पस के पास .

सौजन्य : इंडिब्लोग्गर

रविवार, 3 जनवरी 2010

दीपक मशाल की काव्य-कृति "अनुभूतियाँ" का विमोचन

ब्लॉग जगत में अपनी मन को छू लेने वाली काव्य रचनाओं से सभी का दिल जीतने वाले युवा साहित्यकार दीपकमशाल' ' की काव्य-कृति "अनुभूतियाँ" का विमोचन 05 जनवरी 2010 को उरई के प्रसिद्द सभागार सिटी सेंटर में संपन्न होने जा रहा है।
इसमें लखनऊ से एक और ब्लोगर महफूज़ अली जी के पधारने की सम्भावना है। शेष कार्यक्रम आयोजकों और दीपक जी के बीच की बात है।

न जाने किस देस में मिल जाए ब्लागर ,(दिल्ली ब्लौगर्स बैठक सूचना )

जी हां सच ही तो कहा है , अब तक आप सुन रहे थे कि जाने किस भेष में मिल जाएं नारायण , अब ये तो हमें पता नहीं कि किसी को किसी भी भेष में नारायण मिले कि नहीं मगर इस स्तंभ के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम अपने सभी ब्लोग्गर साथियों की सभी जरूरी सूचना , विशेषकर एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा प्रवास आदि की सूचना किसी भी ब्लोग बैठकी/ सम्मेलन/ संगोष्ठी आदि की सूचना एक दूसरे तक पहुंचाएंगे किंतु इसमें आपसे सहयोग की अपेक्षा है आप के लिए बस इतना काम है कि अपनी सूचना, किसी भी माध्यम से इस स्तंभ तक पहुंचा दें मेल से , टिप्पणी के माध्यम से , फ़ोन कर के , या सिर्फ़ फ़ोन मैसेज भेज के हम सिर्फ़ उसे ब्लोग जगत के सभी पाठकों तक पहुंचाएंगे बल्कि साथ ही साथ ये प्रयास करेंगे कि आप तक ये सूचना भी पहुंचे कि उस अमुक स्थान से कौन कौन से वे ब्लोग्गर हैं जिनसे आपकी मुलाकात संभव है इसके बाद यदि आप चाहें तो अपनी बैठक की रिपोर्ट भी हमें भेज सकते हैं उम्मीद है कि आपको ये प्रयास सिर्फ़ पसंद आएगा बल्कि आपके लिए बहुत ही उपयोगी भी साबित होगा


तो आज ही कुछ सूचनाएं और घोषणाओं से शुरूआत की जाए तो कैसा रहेगा :-


जनवरी के तीसरे रविवार यानि १७ जनवरी को दिल्ली के सभी ब्लोग्गर्स के लिए एक मिलन बैठकी का आयोजन किया जाना तय हुआ है । समय और स्थान की सूचना आप सभी को बहुत ही जल्द इस स्तंभ एवं अन्य ब्लोग पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी .......तो तैयार हैं न ॥



चलिए मान लिया कि शायद उस दिन आपको फ़ुर्सत नहीं तो लीजिए जी हम कहां मानने वाले हैं ,अगली जानकारी लीजिए । राज भाटिया जी अपने लगभग एक सप्ताह के भारत प्रवास पर इस माह के अंत में दिल्ली पहुंचने वाले हैं , सो उनसे मुलाकात का ये सुनहरा मौका हम कैसे जाने देते । तो तारीख नोट कीजीए ...दिनांक ७ फ़रवरी , समय और स्थान अभी तय नहीं हुआ है , होते ही सूचना दे दी जाएगी ।


तो आज के लिए इतना ही , उम्मीद है कि पांचवा खंबा , आपकी सेवा में यूं ही लगा रहेगा हमें पूरी जानकारी है कि इस साल हिंदी ब्लोग जगत में ब्लोग्गर्स की बहुत सी हलचल होने वाली हैं तो साथ जुडे रहें ॥