तो आज ही कुछ सूचनाएं और घोषणाओं से शुरूआत की जाए तो कैसा रहेगा :-
जनवरी के तीसरे रविवार यानि १७ जनवरी को दिल्ली के सभी ब्लोग्गर्स के लिए एक मिलन बैठकी का आयोजन किया जाना तय हुआ है । समय और स्थान की सूचना आप सभी को बहुत ही जल्द इस स्तंभ एवं अन्य ब्लोग पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी .......तो तैयार हैं न ॥
चलिए मान लिया कि शायद उस दिन आपको फ़ुर्सत नहीं तो लीजिए जी हम कहां मानने वाले हैं ,अगली जानकारी लीजिए । राज भाटिया जी अपने लगभग एक सप्ताह के भारत प्रवास पर इस माह के अंत में दिल्ली पहुंचने वाले हैं , सो उनसे मुलाकात का ये सुनहरा मौका हम कैसे जाने देते । तो तारीख नोट कीजीए ...दिनांक ७ फ़रवरी , समय और स्थान अभी तय नहीं हुआ है , होते ही सूचना दे दी जाएगी ।
तो आज के लिए इतना ही , उम्मीद है कि पांचवा खंबा , आपकी सेवा में यूं ही लगा रहेगा हमें पूरी जानकारी है कि इस साल हिंदी ब्लोग जगत में ब्लोग्गर्स की बहुत सी हलचल होने वाली हैं तो साथ जुडे रहें ॥
अभी तक हम कोई सूचना भी नहीं दे सके, अब एक सूचना हमारे पास है. प्रसिद्द युवा ब्लोगर दीपक मशाल की काव्य-कृति का विमोचन जल्द ही होने जा रहा है. सूचना हम जल्द ही पोस्टकरेंगे.
1 टिप्पणी:
अभी तक हम कोई सूचना भी नहीं दे सके, अब एक सूचना हमारे पास है. प्रसिद्द युवा ब्लोगर दीपक मशाल की काव्य-कृति का विमोचन जल्द ही होने जा रहा है. सूचना हम जल्द ही पोस्टकरेंगे.
एक टिप्पणी भेजें