आप सभी सादर आमंत्रित हैं ....................
हिंदी वेब पत्रकारिता और कार्यशाला का आयोजन दिल्ली के बाहरी जिला रोहिणी सेक्टर - 3 मै 22 जनवरी 2011 को किया जा रहा है I इसके बारे मै हिंदी के जाने माने व्यग्यकार व वेब पत्रकार श्री अविनाश वाचस्पति जी से मेरी प्रथम तो लिखचित पर दूसरी बार दूरभाष पर वार्तालाप हुई जिसमें मेने श्री अविनाश वाचस्पति जी से दिल्ली मै वेब पत्रकारिता हिंदी ब्लॉग आदि सिखाने कि गुजारिस कि I श्री अविनाश वाचस्पति जी ने हिंदी के लिए पल भर मै हामी भर दी और तुरंत हिंदी कि सेवा के लिए हमेशा कि तरह तेयार हो गये I अब तलास ऐसी जगह कि थी जो मेट्रो के नजदीक हो और जहां कुछ सो लोग समा सके I मेरी बात किसी माध्यम से JIMS कॉलेज से हुई I JIMS इंस्टिट्यूट ने स्थान व सुविधाए देने के लिए स्वीकृति दे दी I दिन चुना गया शनिवार 22 जनवरी 2011 . इस कार्यशाला मै श्री अविनाश वाचस्पति जी वेब पत्रकारिता लिखने , ब्लॉग लिखने , फोटो पेस्ट इसके नियम क़ानून आदि सिखायेगे साथ ही दिल्ली के दर्जनों पत्रकारों व वेब से जुड़े लोगों का मिलन भी होगा I आपसे अनुरोध है कि आप भी जरूर पधारें और हिंदी के विकास मै सहयोग दें I
मै अनिल अत्री इसके लिए श्री अविनाश वाचस्पति जी व JIMS इंस्टिट्यूट का शुकरगुजार हूँ जिन्होंने इस नेक काम के लिए स्वीकृति दी I
स्थान - प्लाट नबर -2 , कम्युनिटी सेंटर ,
JIMS इंस्टिट्यूट रोहिणी सेक्टर - 3
दिल्ली - 110085
अनिल अत्री 09717364000
anilattri.reporter@gmail.com
रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से पांच मिनट का रास्ता ...
11 टिप्पणियां:
बहुत ही बढिया समाचार है । कृपा करके कार्यक्रम का समय बताने की भी कृपा करें
समय - 11 : 00 पूर्वाह्न
11 : 00 am
इस कार्यशाला में पद्मसिंह जी के आने की सहमति मिल चुकी है और आशीष भटनागर जी से संपर्क किया जा रहा है। अन्य सभी साथी जो मिलते रहते हैं, वे तो आयेंगे ही, इसके अतिरिक्त इसमें केवलराम जी, जो हिन्दी ब्लॉगिंग पर पीएचडी कर रहे हैं, वे भी शामिल हो रहे हैं। पवन चंदन जी भी आने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। वे नये साथी जो मिलना चाहें, उन सबका भी सहर्ष स्वागत है।
19 जनवरी सुबह अविनाश वाचस्पति जी ने सूचना दी कि इस कार्यशाला मै प्रसिद्ध कवि , गजलकार , नाटककार पद्म सिंह जी भी मार्ग दर्शन के लिए सहमत हो गये वो भी 22 जनवरी को यहाँ दर्शन देंगें ...बहुत ख़ुशी हुई ...
जय हिंदी ................
अनिल अत्री
बंधुजन कुछ अपरिहार्य कारणों से थोड़ा सा स्थान का स्थगन किया गया है बाकी टाइम व तिथि वही रहेगी ...
रोहिणी सेक्टर - 3 की बजाय ये शिव मन्दिर शिवाजी रोड आदर्श नगर एक्सटेंसन I आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पूर्व मै I आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन से मात्र पाँच मिनट का रास्ता I
कृपया आपने यदि इस निमंत्रण को आगे बढाया हो तो ये थोड़े स्थान स्थगन की सूचना भी वहां तक पहुचा दें I
स्थान - शिव मन्दिर शिवाजी रोड आदर्श नगर एक्सटेंसन I आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पूर्व मै I
22 जनवरी 2011
सुबह 11 : 00 बजे
अनिल अत्तरी 9717364000
आपका आमंञण मिला, धन्यवाद
हिन्दी पञकारिता के उत्थान के लिए आपका प्रयास सराहनीय है,
कार्यशाला में शामिल होकर लाभ लेने की मेरी कोशिश रहेगी
आपका
संजय सलिल, संवाददाता
दैनिक जागरण
मोबाइल 9871896697
aapse ek mulaakaat kaa vaada hai,, kuch seekhne aur sikhaane ka iraada hai... gar ho ijajat to kar loon kuch nekiyan is mijaaj mein ki agarche UNSE bhi ho mulakaat to hasraten ho jaayen hamaaree bhi poori...
अतुल मिड डे ने कहा वो आयेगें ....i will reach
हर्षित मिश्रा व योगेश खत्री तो शुरू से ही आने को और सब सहयोग को तेयार है ............
मनोज अतलस इंडिया न्यूज ने कहा पूरी कोशिश करेगें ..
रजनीकांत तिवारी सहारा समय टी वी चेनल से सब काम मै मदद कर रहे है .......
नीरज जी टोटल टी वी ने कहा वो जरूर आयेगे .................
विकास कुमार सहारा समय आयेगे ............
मुकेश कनोजिया फोटो ग्राफर सहारा समय देनिक समाचार पत्र से आयेगे ...........
राजेंदर स्वामी दिल्ली आजतक भी आयेगें ..........
आनंद कुमार आज तक भी पहुचेगें ..............
विजय सिंघाल p7 न्यूज फिल्ड रिपोर्टर भी आयेगें ...........
ब्रिजेश सांगवान न्यूज 24 फिल्ड रिपोर्टर आयेगें ...........
वी के शर्मा इंडिया न्यूज आयेगें ..............
राजेश खत्री महुवा न्यूज आयेगे ...........
दिलीप बुन्द्वाल स्टार न्यूज आयेगें .................
सतेन्द्र त्रिपाठी नई दुनिया कोशिश करेगें आने कि ..............
राकेश केमरा पर्सन भी पहुचेगें ......
दीपक शर्मा फिल्ड रिपोर्टर लाइव इंडिया भी पहुचेगें ..............
अमित झा हिदुस्तान ने कहा पूरी कोशिश मै हैं आने कि .............
संजय सलिल सवाददाता देनिक जागरण पहले ही आने कि कह चुके है ...
संजय राय सवाददाता देनिक जागरण पहले ही आने कि कह चुके है ......
हरिनिवास शर्मा जी भी पहुच रहे है ...................
अभी काफी पत्रकार साथियों से बातचीत होना बाकी है .........
अनिल अत्री दिल्ली .................
हार्दिक शुभकामनायें, सफल आयोजन के लिये।
बदले हुए स्थान की जानकारी पोस्ट
हिन्दी से करते हैं प्यार तो शनिवार को रहें तैयार
एक टिप्पणी भेजें