LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

शनिवार, 22 मई 2010

दिल्ली में ब्लागर मिलन रविवार को

अविनाश वाचस्पति का स्नेह आमंत्रण

वैसे तो इसे इंटरनेशनल नाम दिया गया है लेकिन जलजला ने चैलेंज किया है की वो वहाँ होंगे और कोई उन्हे पहचान नहीं पाएगा इसलिये इसे ग्लोबल नाम दे दिया जाना चाहिए .

आगे क्या होता है ये राज तो समारोह के बाद ही पता चलेगा . जेब में मुद्रा जरूर ले के जायें और अपना बिल स्वयम चुकाएँ जिससे बाद में मुद्रा संबंधित कोई विवाद न खड़ा हो और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को बुलाना पड़े .