LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

रविवार, 13 दिसंबर 2009

फॉलो-अप टिप्पणियों को कैसे प्रारंभ करें

फॉलो-अप टिप्पणियों को कैसे प्रारंभ करें . कई ब्लॉग में टिप्पणी देने के बाद  फॉलो-अप टिप्पणी का आप्शन नहीं दिखाई देता है . यह ब्लॉगर के उन ब्लोग्स में होता है जिनमे कमेन्ट बॉक्स पोस्ट के नीचे होता है . इसे अगर बदल कर पोप उप वाला आप्शन सेलेक्ट kiya जाये तो यह दिखने लगता है . यह एक सुविधा होती है उन लोगों के लिए जो आगे आने वाली टिप्पणियां पढ़ना  चाहते हैं.
इसके लिए http://www.blogger.com/home   से सेटिंग्स >  में जाकर टिप्पणियां में > टिप्पणी प्रपत्र स्थान में पाप अप  विंडो का आप्शन चुन कर देखें 

1 टिप्पणी:

प्रवीण त्रिवेदी ने कहा…

महेश जी ! एम्बेडेड कमेन्ट बॉक्स के दाहिनी तरफ भी इ-मेल से कमेंट फालो करने का आप्सन होता है !
उसको क्लिक करना चाहिए !