जी हां , बिल्कुल सच कह रहा हूं जी ......अरे यकीन नहीं आता तो खुद देखिए न क्या नया विचार लेकर आए हैं डा. साहब । ब्लोग्गर्स की ताजा हलचलों , उनकी इधर उधर की यात्राओं , एक दूसरे से मिलने, बैठने ....की रोचक जानकारियां और पोस्टें , कौन आपके शहर में आ रहा है कब , या कि आप खुद कहां पधार रहे हैं ......आदि आदि तरह की तमाम सूचनाएं हम कोशिश करेंगे कि आपके लिए इसी ब्लोग पर जुटा सकें ॥और लिजीये तो ये काम आपके सहयोग के बिना संभव थोडी है ......इस ब्लोग में सहयोग देने के लिये टीप में संदेश छोड दें । डा.साहब ...आमंत्रण भेज देंगे .....। और अपनी सभी छोटी बडी गतिविधियों की सूचना नीचे दिए गए हमारे मेल पर / या डा. साहब के मेल पते पर .....और इंस्टैंट देनी हो तो फ़ोन नं भी दिये देते हैं .....। हम यथासंभव उसे पोस्ट के माधय्म से रख देंगे सभी ब्लोग्गर्स के सामने ..। इतना ही नहीं योजना ये भी है कि ....प्रयास किया जाएगा कि आप जहां ..पहुंच रहे हैं ..उस शहर , स्थान के स्थानीय ब्लोग्गर्स को आपके वहां पहुंचने की सूचना भेज दी जाए ...अलग से ॥लिजीये न हाथ कंगन को आरसी क्या ....फ़टाफ़ट पहली सूचना पढिये ..भविष्य के लिए भी कई सूचनाएं हैं ...जिन्हें एक एक कर आपके सामने रखा जाएगा ....।अब आप ही बताईये है न काम की जानकारी वाला ब्लोग ...मेरा ई मेल पता है ajaykumarjha1973@gmail.comऔर फ़ोन नं है 9871205767
यह चिट्ठा चिट्ठाकारों के सम्मेलन , मिलन और उनकी गतिविधियों की सूचना के बारे में है . साथ ही ब्लॉग जगत संबंधित सूचनायें भी दी जा सकती हैं .
सोमवार, 30 नवंबर 2009
इस ब्लोग को बुकमार्क कर लिजीये , काम आयेगा
आपका स्वागत है
खुशदीप सहगल ने आपकी पोस्ट "ब्लॉग जगत से सम्बंधित सूचना का केंद्र - पांचवा खम्..." पर एक नई टिप्पणी छोड़ी है:
डॉक्टर साहब आपका प्रयास प्रशंसनीय है...
अगले दो महीने काफी हलचल होने वाली है...महफूज़ अली लखनऊ में ब्लॉगर सम्मेलन बुलाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं...संभवत जनवरी में ये सम्मेलन होगा...दिसंबर माह में विदेश से कुछ ब्लॉगर विभूति भी भारत
आ सकते हैं...इनमें समीर लाल जी समीर और अदा जी शामिल हैं...दीपक मशाल नवंबर के आखिरी सप्ताह में बेलफास्ट (ग्रेट ब्रिटेन) से सवा महीने के लिए भारत आ चुके हैं...उनका जनवरी के दूसरे सप्ताह तक भारत रहने का कार्यक्रम है...
जय हिंद...
डॉक्टर साहब आपका प्रयास प्रशंसनीय है...
अगले दो महीने काफी हलचल होने वाली है...महफूज़ अली लखनऊ में ब्लॉगर सम्मेलन बुलाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं...संभवत जनवरी में ये सम्मेलन होगा...दिसंबर माह में विदेश से कुछ ब्लॉगर विभूति भी भारत
आ सकते हैं...इनमें समीर लाल जी समीर और अदा जी शामिल हैं...दीपक मशाल नवंबर के आखिरी सप्ताह में बेलफास्ट (ग्रेट ब्रिटेन) से सवा महीने के लिए भारत आ चुके हैं...उनका जनवरी के दूसरे सप्ताह तक भारत रहने का कार्यक्रम है...
जय हिंद...
आपका ईमेल पता नहीं मिला . आप सादर आमंत्रित हैं इस मंच में अपना योगदान करने के लिए .
अपनी ईमेल पता मुझे भेजें ya समस करें .
sinhamahesh@gmail.com
09893098332
शनिवार, 28 नवंबर 2009
स्वागत
आप सबका स्वागत है . आप अपने आसपास होने वाली ब्लॉग सम्बंधित गतिविधियों की सूचना इस ब्लॉग पर दे सकते हैं .
सदस्यता लें
संदेश (Atom)